प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- प्रतापगढ़। कोतवाली देहात क्षेत्र के सिटी कस्बा निवासी बृजेश यादव ने जेठवारा थाने में तहरीर देकर बताया कि 14 फरवरी को वह जेठवारा थानाक्षेत्र के नौबस्ता बीबीपुर गाय खरीदने गया था। किंतु सौदा न होने पर लौट रहा था। रात करीब सवा नौ बजे नहर पुलिया के पास मुंह में गमछा बांधे तीन अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। उसे पीटकर कर घायल करने के बाद बदमाशों ने उसके पास मौजूद 5200 रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। शिकायत करने पर धमकी देते हुए एक ही बाइक से तीनों भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...