मेरठ, सितम्बर 15 -- रोहटा : सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनावल पथौली संपर्क मार्ग पर रविवार दोपहर घर लौट रहे युवक पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूट का प्रयास किया। करनावल निवासी उत्तम डागर पुत्र रविन्द्र ने बताया कि वह रविवार दोपहर को नंगला भावा गांव से बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह कस्बे के निकट ओमबीर के आम के बाग के निकट पहुंचा तो पहले से कच्चे रास्ते पर खड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली। किसी अनहोनी को भांपकर युवक ने बाइक को दौड़ा दिया। बदमाशों ने पीड़ित का काफी दूर तक पीछ़ा किया। लेकिन कस्बे में घुसता देख आरोपित बाइक को मोड़ कर फरार हो गए। पीड़ित ने समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं दी थी। पुलिस ने घटना की जानकारी से इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...