नोएडा, नवम्बर 8 -- नोएडा। सेक्टर-113 थानाक्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूट ली। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-77 स्थित इलाइट सोसाइटी निवासी राकेश गुप्ता ने बताया कि बीते माह 25 तारीख को वह थानाक्षेत्र स्थित क ख ग रेस्टोरेंट गए थे। रात नौ बजे के करीब जब राकेश रेस्टोरेंट के बगल वाले प्लॉट के पास खड़े थे, तभी एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। पीछे बैठे बदमाश ने राकेश के गले से सोने की चेन झपट ली। बदमाश ने शिकायतकर्ता को धक्का देकर नीचे गिराने का भी प्रयास किया। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तबतक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...