बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवनपर गांव के पास बदमाशों ने रात को सीएनजी टेम्पो में आग लगा दी। वाहन जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना पुराने रेलवे फाटक के पास बने ओवरब्रिज के नीचे हुई। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। चालक अरविंद कुमार ने बताया कि मतदान कर्मियों को छोड़कर घर लौट रहे थे। रात अधिक हो जाने की वजह से विजवनपर स्थित रिश्तेदार के घर में रुक गये। गाड़ी को ओवरब्रिज के नीचे खड़ा कर दिया। रात में किसी ने फोन कर बताया कि टेम्पो में आग लग गयी। स्थानीय लोग पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि अज्ञात बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...