गाज़ियाबाद, नवम्बर 20 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में क्लीनिक से फीजियोथेरेपी करवाकर लौट रहे युवक से बदमाशों ने चेन झपट ली। घटना छह नवंबर की है, पुलिस ने 19 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया है। वसुंधरा सेक्टर दो में रहने वाले गौरव पाठक के अनुसार वह छह नवंबर को वसुंधरा सेक्टर तीन से फीजियोथेरेपी करवा कर पैदल ही वापस लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। गौरव ने थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने 19 नवंबर की रात में मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...