फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। गांव मोहना में लोहा कारोबारी की कार में तीन बाइक सवार बदमाशों ने आधी रात को आग लगा दी। आग से कार का पिछला हिस्सा जल गया, जिससे व्यापारी को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ। गांव मोहना निवासी लोहा व्यापारी इरफान ने बताया कि उसके पास मारुति की कार है। जिसे वह रोज की तरह 24 अप्रैल की रात घर के बाहर खड़ा करके सो गया था। रात करीब 1:45 बजे तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और माचिस की तीली से कार में आग लगा दी। आग की वजह से कार के टायर फटने की आवाज आई, जिससे परिवार की नींद खुली। इरफान ने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें पूरी घटना कैद मिली। समय करीब 1:55 बजे टायर फटने की आवाज से आग का पता चला। इसके बाद उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी...