मधेपुरा, जून 26 -- बिहारीगंज। बैंक में रुपए जमा करने जा रहे एक व्यवसायी से हथियारबंद बदमाशों ने तीन लाख रुपए से भरा थैला लूट लिया। बताया कि बुधवार को लगभग साढ़े तीन बजे हाई व्यवसायी परमेश्वर गुप्ता के पुत्र प्रत्युष सुभाष चौक स्थित अपने घर सह व्यवसायिक प्रतिष्ठान से थैला में तीन लाख रुपए लेकर बैंक जा रहा था। हाई स्कूल के गेट के पास घात लगाये बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च का पावडर झोंक हाथ से रुपए भरा थैला लूट लिया। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बाइक से रामबाग तालाब जाने वाली पीसीसी सड़क से निकल गया। घटना के बाद पुलिस स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...