सीतामढ़ी, मई 28 -- पुपरी । पुपरी के बरगछिया पुल पर सोमवार की देर शाम को बदमाशों ने राहगीर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। साथ ही उसका मोबाइल व बाइक छीन लिया। जख्मी राहगीर गंगटी गांव के रघुनाथ साह का पुत्र चन्दन कुमार ने पीएचसी में उपचार के बाद थाने में एफआईआर कराई है। इसमें तीन अज्ञात बदमाशों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में चन्दन ने बताया है कि वह पुपरी से घर लौट रहा था। देर शाम लगभग 08 बजे बरगछिया पुल के समीप पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर घेर लिया और बाइक की चाभी व मोबाइल छीन लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...