गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की ज्योति सुपर विलेज सोसाइटी में रहने वाले उमंग गोयल का कहना है कि 30 नवंबर की रात करीब नौ बजे वह हिंडन मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास खड़े थे। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश तेजी से आते दिखाई दिए। जैसे ही बाइक पास पहुंची, पीछे बैठा युवक झटके से उनका मोबाइल फोन छीनकर ले गया। वह कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बाइक सवार बदमाश विपरीत दिशा में तेज रफ्तार से फरार हो गए। उमंग गोयल का कहना है कि अचानक हुई इस वारदात से वह घबरा गए। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...