कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- एयरपोर्ट थाने के भगवतपुर गांव के समीप गुरुवार शाम साइकिल सवार युवक से बदमाशों ने नकदी समेत मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिपरी थाने के कसेंदा गांव निवासी राहुल कुमार यादव पुत्र देव यादव ने बताया कि वह प्रयागराज में खाना बनाने का काम करता है। गुरुवार शाम वह साइकिल से घर लौट रहा था। एयरपोर्ट थाने के भगवतपुर गांव स्थित रेलवे अंडरपास के समीप बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके उसे रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने उसकी जेब में रखे दस हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद पिता के साथ थाने पहुंचे घटना की तहरीर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि मामले की तह...