बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- हिलसा थाना क्षेत्र के भुड़कुर गांव की घटना हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भुड़कुर गांव में शुक्रवार को युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह उसकी जा बचायी। ग्रामीणों की माने तो विकास यादव और सिकंदर प्रसाद के बीच पुराने मामले में गवाही को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर शुक्रवार को दोनों के बीच कहासुनी हुई। बाद में सिकंदर ने विकास को अपने घर बुलाया। वहां बंधक बनाकर परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार मौके पर पहुंचे और उसे मुक्त कराया। जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में सिकंदर की पत्नी समेत दो महिलाओं और दो किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विकास ने ...