रांची, जून 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा सेक्टर थ्री के रहने वाले आतिफ बदर से बदमाशों ने मारपीट की। साथ ही 50 हजार नगदी के अलावा सोने का चेन लूट कर फरार हो गए। घटना बुधवार की है। इस संबंध में आतिफ बदर ने आयुष मिश्रा और अमन मिश्रा के विरूद्ध जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आतिफ ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार की शाम सामुदायिक भवन के पास नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ धरदार हथियार के साथ पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। पुरानी रंजिश की वजह से दोनों आरोपियों ने न सिर्फ उन्हें पीटा बल्कि लूटपाट भी की। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...