हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर रमहर गांव में रविवार शाम बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर रमहर गांव निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र आदर्श कुमार बताया गया। घायल आदर्श ने सदर अस्पताल में बताया कि अपने घर जा रहा था। इसी दौरान घर से करीब 300 मीटर पहले बदमाशों ने बाइक छिनने का प्रयास किया। जिसका मैने विरोध किया तो बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। हल्ला की आवाज बदमाश फरार हो गया। इस संबंध में जंदाहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। जब मामले की जांच पड़ताल की गई, तो पता चला कि इन लोगों का आपस में घरेलू विवाद है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई क...