गाजीपुर, मई 11 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर के मध्य झुन्नूलाल चौराहा के पास शुक्रवार की रात को पुराने झगड़े को लेकर बदमाशों ने एक युवक के पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। घटना से पूरे नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन पुलिस को सूचना देने के साथ ही आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए। जहां इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। मामले में भाई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार शुभम चौबे पुत्र स्व. अनिल चौबे रात में झुन्नूलाल चौराहे के पास मौजूद बरगद के पेड़ के पास खड़ा था। इस दौरान दो बाइकों पर सवार चोर लोग मौके पर पहुंचे और उसमे से एक ने बिना कुछ कारण बताये ही पैर में गोली मार दी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। किसी ने इसकी सूचन...