नोएडा, जनवरी 6 -- नोएडा। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र स्थित स्पेक्ट्रम मॉल के गेट नंबर-18 के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल झपट लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने में दी शिकायत में सेक्टर-75 निवासी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बीते माह 27 तारीख को रात नौ बजकर दस मिनट पर वह स्पेक्ट्रम मॉल के गेट नंबर-18 के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और सुनील का मोबाइल झपट ले गए। बदमाशों ने शिकायतकर्ता को धक्का देकर नीचे गिराने का भी प्रयास किया। संबंधित थाने की पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...