भभुआ, जुलाई 18 -- अधौरा। थाना क्षेत्र के ओखरगाड़ा मोड़ के पास डुमरावां के सुदर्शन यादव से अज्ञात बदमाशों ने बाइक रोककर दो हजार रुपए छीन लिए और भभुआ की तरफ भाग निकले। सुदर्शन यादव ने बताया कि वह अपने गांव से खलियारी बीज खरीदने जा रहा था। पीछे से आ रहे दो अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक को रोक दी और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पिस्टल से मारने की धमकी देकर जेब से पैसे निकाल लिए। वह थाने में आवेदन देने आया है। शराब के साथ चार आरोपितों को पकड़ा भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने शहर के वार्ड 18 स्थित पण्डाजी पोखर के पास तिवारी टोला के राजेश कुमार के बैठका पर छापेमारी कर एक लीटर शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में अखलासपुर के विक्की पटेल, शिवासागर थाना क्षेत्र के सोनहर के शिव कुमार, करमा के प्रिंस कुमार व खैरा के राजेश कुमार शामिल...