रुडकी, फरवरी 16 -- लंढौरा में नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार को बाइक सवार दो लोगों से मारपीट करते हुए 20 हजार रुपये नगद और दो मोबाइल लूट लिए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। भगवानपुर चंदनपुर निवासी वसीम पुत्र मुस्तकीम ने रुड़की के मंडी में सब्जी की आढ़त कर रखी है। शनिवार देर शाम को वह बाइक से घर लौट रहा था। लंढौरा बस अड्डे से इसी गांव का निवासी प्रवीण पुत्र पलटूराम घर जाने के लिए वसीम की बाइक में पीछे बैठ गया। जब यह लोग जंगल में पक्के बाग के पास पहुंचे तो पांच नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार दोनों को रोक लिया और उनसे सामान लूटी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...