बिजनौर, सितम्बर 6 -- शिव मंदिर पर गुरुवार रात सो रहे दो साधुओं को बदमाशों ने तमंचों के बल पर मारपीट की और बंधक बनाकर लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाशों का कही पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज का कहना है कि तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में राजारामपुर चौराहे के पास गांव निवासी ईश्वर दयाल सिंह ने अपने खेत पर शिव मंदिर बना रखा है। जिस पर काफी समय से दो साधू हरिओमपुरी भूरिया सोत और मंगलपुरी महाराज हरिद्वार रहते हैं। मंदिर प्रांगण में दो कमरे बने हुए हैं। गुरुवार की रात्रि साधू हरिओम पुरी प्रांगण में और मंगलपुरी कमरे में सो रहे थे। आरोप है कि रात्रि लगभग दो बजे सात बदमाश मंदिर में आये। ती...