गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑफिस जा रही महिला से मोबाइल छीन लिया। इलायचीपुर निवासी वीना पांडे 26 दिसंबर को घर से दिल्ली जा रही थी। जब वह ट्रोनिका सिग्नेचर सिटी रोड स्थित सत्यम चौक पर पहुंची तो पीछे से तेज गति में बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...