गाज़ियाबाद, अप्रैल 9 -- मोदीनगर। नगर की फफराना मार्ग कॉलोनी निवासी अंजू गुप्ता ने बताया कि घर पर आयोजित होने वाली किटी पार्टी के लिए सामान लेने गुरुद्वारा मार्ग बाजार जा रही थीं। जब वह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर थाने के पास पहुंचीं तो ई-रिक्शा में सवार बदमाश ने उनका पर्स चोरी कर लिया। महिला ने बताया कि पर्स में 15 हजार रुपये और अन्य सामान रखा था। मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...