रुद्रपुर, दिसम्बर 13 -- सितारगंज, संवाददाता। गांव गोठा की प्रधान के पति पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। गांव गोठा की प्रधान सुमन राव के पति अनिल राव ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे वह घर पर सो रहे थे। इसी दौरान दरवाजे पर आहट हुई। जब उन्होंने अंदर से ही पूछा कि कौन है तो बाहर खड़े लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इससे घबराकर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि रात में 5-6 अज्ञात लोग उनके घर आए थे, सभी ने नकाब पहन रखा था और उनके पास हथियार भी थे। बताया कि इससे पहले ...