मुजफ्फरपुर, मार्च 10 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। देवरिया-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थित ब्रह्मपुरा गांव के समीप हथियार से लैस बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक सवार युवक को घेर लिया। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। पिस्टल दिखाकर बाइक, मोबाइल, तीन हजार नकद, एटीएम कार्ड लूटकर टड़वा मझौलिया गांव की ओर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में पताही भगवानपुर निवासी चुन्नू ठाकुर के पुत्र विक्की कुमार (23) को अस्पताल में भर्ती कराया। उसने पुलिस को बताया कि वह साहेबगंज अपने ननिहाल से पताही भगवानपुर लौट रहा था। ब्रह्मपुरा गांव के समीप बाइक सवार तीन बदमाश घात लगाए खड़े थे। पहुंचते ही बाइक रोकवाकर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इधर, थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...