फरीदाबाद, जुलाई 11 -- फरीदाबाद। शहर में सक्रिय बाइक सवार बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों से दो लोगों के मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए। संबंधित थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पहला मामला एनआईटी गोल चक्कर के पास की है। एनआईटी निवासी योगिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि गुरुवार शाम मोबाइल फोन पर बात करते हुए वह कहीं जा रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए। कोतवाली थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में ऋषिकेष नामक व्यक्ति ने सराय ख्वाजा थाना की पुलिस को बताया है कि सेक्टर-34 में उनके हाथ से मोबाइल फोन झपटकर दो बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन...