गाज़ियाबाद, जून 27 -- मुरादनगर। थानाक्षेत्र के गांव डिड़ौली में बदमाश दो ट्यूबवेल से केबल और ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए। किसानों ने थाने में तहरीर दी है। गांव डिड़ौली में बदमाश गुरुवार रात को बदमाश कमल त्यागी के ट्यूबवेल से केबल और अमरीश त्यागी के ट्यूबवेल से बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि पहले कई ट्यूबवेल से इस तरह की चोरी हो चुकी है। उन्होंने पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...