मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बोअरिया नॉर्थ गांव में शुक्रवार की रात हथियार से लैस बदमाशों ने ललन महतो के घर पर हमला बोल दिया। उसकी पत्नी आशा देवी की पिटाई कर दी। बचाव में आए पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की गई। स्थानीय लोगों की मदद से आशा देवी, ललन महतो, अभिमन्यु कुमार, खुशी कुमारी और अनुराधा को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से आशा देवी, अभिमन्यु कुमार और खुशी कुमारी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर आशा देवी ने बद्री पासवान, अमित कुमार, अजीत कुमार समेत अन्य के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रही थी। उसी दौरान आरोपित आ धमके। विरोध करने पर तलवार से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी...