बिजनौर, मई 24 -- तीन नकाबपोश बाइक सवार दंपति से आभूषण छीनकर फरार हो गए। थाना छजलैट के गांव रजपुरा निवासी बाइक सवार गीता देवी पति के साथ थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ी मे मायके आ रही थी। अचानक पीछे से आए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने गांव गल्लाखेडी व बिशनपुरा के बीच नहर किनारे बाइक सवार दंपति को अवैध शस्त्र के बल पर आतंकित कर गीता देवी के कानों के आभूषण व मोबाइल फोन छीन लिया। तीनों बदमाश धमकी देते हुए भाग निकले। घटना के जानकारी मिलते ही सीओ सर्वम सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके मुआयना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...