मधेपुरा, जुलाई 26 -- बिहारीगंज निज प्रतिनिधि। जनरल हाट में दुकान के सामने बाइक लगा खरीदारी करने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने बाइक की डिक्की से 92 हजार रूपया निकाल लिया।पूर्णिया जिला के रघुवंशनगर थानाक्षेत्र के बथनाहा निवासी सबल कुमार पिता मन्नु मंडल ने बताया कि स्टेटबैक से 20 हजार और पंजाब नेशनल बैंक से 75 हजार कुल 95 हजार निकाला। इसमें तीन हजार का कपड़ा खरीदे। जनरल हाट में खरीदारी के दौरान कुछ देर के लिये ही बाइक से नजर हटते बदमाशों ने डिक्की से 92 हजार निकाल लिया। थाना को घटना की सूचना दी गई। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया छानबीन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...