मधेपुरा, दिसम्बर 20 -- बदमाशों ने ठोकर मार कर छीन ली बाइक ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। बदमाशों ने थाना क्षेत्र के भलुआही गांव के समीप बाइक लूट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना तकरीबन एक सप्ताह पूर्व बीते शुक्रवार के देर शाम की बताई गई है। मामले में पीड़ित बाइक चालक पुरैनी थाना क्षेत्र के योगीराज वार्ड 6 के रंजीत कुमार मेहता के आवेदन पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसने कहा कि घटना के दिन शाम में बाइक बीआर 43 वाय 6124 पर सवार होकर अपने ससुराल सहरसा जिले के पचलख जा रहा था। 6 बजे शाम में भलुआही चौक से तकरीबन सौ मीटर आगे बढ़ते ही बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश पीछे से आकर उसके बाइक में धक्का मार कर गिरा दिया। धक्का लगते ही वह बाइक सहित गिर गया। इसी बीच एक बदमाश उससे बाइक छीन लिया। घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर ग्वा...