गोपालगंज, जनवरी 29 -- गोपालगंज। उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव में बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक शख्स को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल को परिजनों ने आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया गया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया। डॉक्टरों की देख रेख में उसका इलाज चल रहा है। घायल भगवान टोला गांव निवासी स्वर्गीय रामदेव यादव का पुत्र रमेश यादव है। बताया जा रहा है कि वह बथान पर बैठा था। इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी वहां पहुंचे और गोली चला दी। गोली उसके पैर में लगी। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। उचकागांव पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...