हजारीबाग, नवम्बर 8 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। बरकट्ठा और गोरहर थाना क्षेत्र में रंगदारी, डकैती कांड के मामले को उदभेदन और बदमाशों को गिरफ्त में लेने को लेकर पुलिस सक्रिय हो चुकी है। मालूम हो कि गोरहर थाना क्षेत्र के सूर्यकुंड मोड़ स्थित एक व्यवसायी की दुकान और घर में हुई डकैती कांड और बरकट्ठा थाना क्षेत्र के घंघरी में रंगदारी के उद्देश्य से फायरिंग मामले को लेकर बदमाशों को पकड़ने को लेकर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अबतक कई लोंगो को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर कांड में संलिप्त बदमाशों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। कांड में शामिल बदमाशों को पुलिस गिरफ्त में लेकर मामले का खुलासा शीघ्र ही होने की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...