अलीगढ़, अगस्त 6 -- बदमाशों के डर से रातभर जागकर बिताई रात छर्रा, संवाददाता। कस्बे में रात बदमाशों के आने की अफवाह से रात में लोग सड़कों पर लाठी-डंडे आदि लेकर उतर आए। बदमाशों के आने का भय इतना था कि लोग रात भर सो नहं सके। वहीं पुलिस का कहना था कि यह केवल अफवाह है। जानकारी के अनुसार कस्बा में सोमवार की रात्रि को कस्बा के शिवपुरी में बदमाशों के आने की सूचना से मोहल्ले के लोग और समस्त कस्बा में डर का माहौल बन गया। लोगों में दहशत हो गई कि बदमाश आ गए। इतना ही नहीं कस्बे के लोग अपने-अपने घरों से निकल कर लाठी डंडे लेकर आ गए उसके बाद किसी ने देखा कि बदमाश घरों की छत से कूदकर इधर उधर भाग रहे हैं, जिसका पीछा भी किया गया परंतु लोगों को सफलता हाथ नहीं लगी। बताते हैं कि रात्रि में करीब 1 से 2 बजे के बीच दोबारा बदमाशों के आने का हल्ला जोर-शोर से हो गया ...