मऊ, नवम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। थाना रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मारूफपुर गांव के म्यारी कल्याणपुर मजरा में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने चार राउंड हवाई फायरिंग करके भाग निकले। बदमाशों की हवाई फायरिंग से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। उधर सूचना लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। सीसी कैमरे के फुटेज से मामले की छानबीन में पुलिस टीम रही। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीन गांव के प्यारेपुर मजरा से कुछ लोग स्कार्पियो वाहन में सवार होकर तिलक समारोह से बेल्थरा रोड बलिया से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे वाहन सवार कुछ लोगों से वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया था। वाहन में सवार बदमाशों ने देखते ही देखते हवाई फायरिंग कर दिया। चार राउंड हवाई फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। उधर हवाई फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस...