शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- मीरानपुर कटरा, संवाददाता। क्षेत्र में बदमाशों की सक्रियता की अफवाहों ने लोगों को रातभर जागने को मजबूर कर दिया। कस्बे के मोहल्ला मुगलान, कायस्थान, इस्लामनगर, कोरियान और बिल्ली गंज में बीती रात अचानक चोर-चोर का शोर मच गया। लोग घरों से निकल कर छतों और गलियों में पहुंच गए। डंडे हाथ में लेकर लोग समूह में बदमाशों की तलाश करते रहे। मोहल्ला कायस्थान में लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन किसी तरह की आपराधिक गतिविधि नहीं पाई गई। करीब दो घंटे तक कस्बे में अफरातफरी का माहौल बना रहा। इसी तरह फीलनगर गांव में बाइक सवार बदमाशों के आने की चर्चा पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर बाहर निकल आए। कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग भी कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया। स्थानीय लोगों का कहना है...