वाराणसी, सितम्बर 27 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। भाजपा सरकार में शिक्षा का स्तर बदतर हो गया है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना के तहत जो भी विद्यालय खुले हैं उसमें एक या दो शिक्षक ही हैं। ऐसे राजकीय विद्यालयों में दो टीचर मिलकर कौन सा विषय पढ़ाएंगे। यहां पर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीयों की नियुक्ति नहीं हुई है। ये बातें उप्र. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव ने कहीं। वह शुक्रवार को सपा नेता प्रदीप मौर्या के चकबिही स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने मान्यता की शर्तों को जान बूझकर कठिन बना रही है। ताकि शिक्षा के क्षेत्र को पूरी तरह पूंजीपतियों के हवाले किया जा सके। अब आम आदमी वित्तविहीन विद्यालय भी नहीं खोल सकता क्योंकि पहले मान्यता के लिए शुल्क 38...