गिरडीह, नवम्बर 9 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बदगुंदा गांव में बुधवार सुबह दो समुदाय के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद शनिवार शाम शांति मार्च निकाला गया। शांति मार्च में ग्रामीणों से आपसी भाईचारा के साथ रहने की अपील की गई। इधर कार्यपालक दंडाधिकारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों समुदाय के आपसी भाईचारा बनाये रखने के लिए बदगुंदा गांव में शांति मार्च निकाला गया। मौके पर डीएसपी नीरज कुमार सिंह, गांडेय इन्स्पेक्टर सह डीएसपी कमाल खान, बीडीओ निशात अंजुम, सीओ मो. हुसैन, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी, अतिरिक्त पुलिस बल जनप्रतिनिधिगण व मो. इरशाद, मो. नशीम, दारा सिंह, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी, ताराटांड़ मंड...