नई दिल्ली, जुलाई 23 -- शहर की शाहकमाल रोड पर करीब 150 से ज्यादा ऑटोमोबाइल की दुकानें हैं। साथ ही ट्रांसपोर्ट कंपनियां, ट्रेवल एजेंट, छोटे-बड़े होटल और यात्रियों के लिए लॉज भी यहां स्थित हैं। लेकिन जलभराव ने इन सभी के कारोबार को गहरी चोट दी है। दुकानों के सामने पानी जमा होने से ग्राहक रुकने से कतराते हैं। वहीं, ट्रांसपोर्ट कंपनियों के मालवाहक वाहनों की आवाजाही भी बाधित होती है। मंगलवार को भी इस रोड पर जलभराव के बीच लोगों को निकलते हुए देखा गया। मंगलवार को हिन्दुस्तान समाचार पत्र की टीम ने बोले अलीगढ़ अभियान के तहत जब शाहकमाल रोड पर पहुंची, तो वहां सड़क पर पहले से ही जलभराव मिला। दुकानों के सामने पानी, सड़ांध मारती गंदगी और बदबू ने साफ कर दिया कि समस्या सिर्फ बरसात तक सीमित नहीं, यह एक स्थायी संकट बन चुका है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि ...