हापुड़, नवम्बर 26 -- गंगा नगरी में घर के बाहर खेल रहे दो भाईयों पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई घायल हो गए। घायलों को परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद आस पास के लोगों ने नगर पालिका से बंदरों को पकड़वाने के अभियान चलाने की मांग की है। गंगा नगरी निवासी रंजित सिंह के बेटे नीरज 12 वर्ष और सूरज 11 वर्ष मंगलवार की दोपहर को अपने घर के बाहर धूप में खेल रहे थे। तभी अचानक वहां मकान से उतारकर उनके पास पहुंचे बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई अपने आप को नहीं बचा सकें और लहुलुहान होकर घायल हो गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोगों समेत आस पास के लोग वहां के लिए दौड़ पड़े और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में दोनों बच्चों का उपचार चल रहा है। स्थानीय ल...