बेगुसराय, मई 15 -- बीहट। बरौनी के बथौली पंचायत के युग संकुलाधीन बंधन एवं देवी ग्राम संगठन पर गुरूवार को महिला संवाद कार्यक्रम के जरिये महिलाओं की आकांक्षाओं से जीविकाकर्मी रू-ब-रू हुए। महिला संवाद कार्यक्रम में जहां एक ओर महिलाओं ने जीविका से जुड़कर उनके जीवन में आये बदलाव की कहानी कही वहीं दूसरी ओर ग्राम संगठन के जरूरत की चीजों को उठाया गया। सड़क, जीविका भवन, प्रकाश तथा स्वास्थय सेवा दुरूस्त करने की मांग महिलाओं के द्वारा उठाया गया। बीपीएम मोनिका कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को बथौली पंचायत के नारायण एवं गोविंद ग्राम संगठन पर महिला संवाद का कार्यक्रम होना है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...