गया, सितम्बर 19 -- नीमचक बथानी। एक संवाददाता नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के सियरभुका गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के बबन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बबन कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में उन्होंने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नीमचक बथानी थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...