अररिया, अप्रैल 11 -- बथनाहा, एक संवाददाता हल्की बारिश से बथनाहा से दीपोल तक जाने वाली सड़क कीचड़मय हो गया है। सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। सड़क पर कीचड़ और पानी जमा होने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। हर बार बारिश में यही स्थिति रहती है। बथनाहा के सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने सबंधित विभाग और विधायक तथा सांसद तक इस समस्या से अवगत करा चुके है लेकिन फिर भी जनप्रतिनिधियों और विभागीय उदासीनता के कारण सड़क की मरम्मत अब तक नहीं हुई। इस क्षेत्र में कई ईट भट्ठे हैं। भारी वाहन चलने के कारण सड़क की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। बरसात के दिनों में काफी जल जमाव रहता है। बरसात के दिनों में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...