अररिया, अक्टूबर 12 -- सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी बथनाहा, एक संवाददाता बथनाहा चौक स्थित स्वर्गीय गजेंद्र ठाकुर के पुत्र राकेश रोशन की बाइक को अज्ञात चोरों ने बीती रात उनके दरवाजे से चोरी कर ली। चोरी की पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। राकेश रोशन ने बताया कि दरवाजे पर बाइक खड़ी कर घर गया कुछ देर बाद जब बाहर निकला तो मोटर साईिकल गायब थी। उन्होंने अपने स्तर से आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बथनाहा थाना में आवेदन देकर बाइक बरामद करने की मांग की है। ेइस संबंध में थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...