मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के बथनाडीह गांव में गुरुवार को मुर्गी को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान एक गुट की ओर से तीन राउंड फायरिंग की भी चर्चा है। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने छानबीन की। एक गुट की महिला ने पुलिस को बताया कि मुर्गी को लेकर दो-तीन दिनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार को दूसरे गुट के लोगों से शिकायत की तो मारपीट की। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पर छानबीन की गई, लेकिन घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है। आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...