भदोही, दिसम्बर 25 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को सुशासन के महत्व पर व्याख्यान हुआ। इस दौरान भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। प्राचार्य डा. माया ने कहा कि सुशासन किसी भी देश, समाज और संगठन के विकास की आधारशिला होता है। इसका अर्थ है-ऐसी शासन व्यवस्था जिसमें पारदर्शिता, जवाबदेही, न्याय, सहभागिता और कानून का पालन सुनिश्चित हो। अटल जी ने प्रधानमंत्री के रूप में सुशासन को अत्यधिक महत्व दिया था। इस मौके पर डा. ॠत्विक रंजन सिंह, डा. रूस्तम अली, डा. अमर कृष्ण यादव, डा. राज कुमार सिंह यादव, डा. सुजीत कुमार सिंह, डा. अनीश कुमार मिश्र, पूनम द्विवेदी, डा. शिखा तिवारी, आशीष जायसवाल, डा. अमित तिवारी आदि रहे। उधर, भाजपाजनों ने नईबाजार के रामबाबू तिराहा पर पूर्व प...