फतेहपुर, दिसम्बर 26 -- ललौली थाना के मेउली गांव में बतख पालक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से जेल भेज दिया गया। बता दें कि 23 दिसंबर की रात प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र दमदम गांव निवासी महेश सोनकर अपनी बतखों को चराने के लिए वाहन में लादकर ललौली थाना क्षेत्र के मेउली गांव के जंगल के पास रुके थे। तभी बौराहा गांव के मनोज कुमार उर्फ मालिक पासवान, शिवकरण पासवान उर्फ सेगर, इंद्रजीत उर्फ लल्लू पासवान और रमेश पासवान रात में महेश के पास पहुंचे। उन्होंने दबंगई दिखाते हुए बिना पैसे दिए अंडे मांगे, जिस पर महेश ने मना कर दिया। अंडे देने से मना करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जिसके बाद चारों आरोपियों ने महेश के साथ मारपीट की और अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। गो...