चमोली, जुलाई 14 -- लंगासू के बणसोली गांव में सोमवार को एक मकान में आम का सूखा पेड़ गिर गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पेड़ गिरने से मकान को नुकसान हुआ है। लंगासू के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी ने बताया कि उनके गांव बणसोली में सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे सुशील खंडूड़ी की मकान के ऊपर बड़ा आम का पेड़ गिरा। उस समय घर में परिवार के लोग सो रखे थे। जैसे ही पेड़ मकान के ऊपर टूटकर गिरा तो सुशील, सरिता व बच्चे घर से बाहर आ गए। कैलाश ने कहा कि शुशील के मकान को नुकसान हुआ है। पटवारी को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रभावित व्यक्ति को प्रशासन की ओर से तुरंत मुआवजा दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...