चक्रधरपुर, जनवरी 14 -- राउरकेला, संवाददाता। ओडिशा-झारखंड के सीमावर्ती ईलाकों में फैले सारंडा जंगल के बणई वनखंड के केलो जंगल एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई। मंगलवार सुबह सूचना मिलते ही वन विभाग टीम और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और शव का पोस्ट मार्टम के बाद दफना दिया है। वहीं हाथी के बच्चे के मौत के कारणों का पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने केलो जंगल में हाथी के बच्चे का शव देख कर इसकी सूचना बणई डीएफओ को दी। इसके बाद डीएफओ के निदेश पर बणई वन विभाग के कर्मी और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और हाथी के बच्चे के शव का पोस्ट मार्टम के बाद दफना दिया है। हाथी का बच्चा नर था और बच्चे के मौत का करणों को पता नहीं चला है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात वन विभाग द्वारा कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...