गंगापार, मई 10 -- मई महीने की शुरुआत में जगह-जगह हुई बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो जरूर मिली थी। किंतु बीते दो दिनों से दोपहर में कड़ी धूप और भारी उमस धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। करछना क्षेत्र के गांवों में तालाबों में पानी के अभाव के चलते पशु-पक्षियों पर भी भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है। हालांकि शनिवार को दिन में रह रहकर आकाश में बादल छाए रहे और लू का भी असर कम रहा जिसके चलते लोगों को कुछ राहत मिली। तेज धूप और गर्मी के चलते स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर भी इसका असर दिख रहा है। उधर राहगीर भी किसी तरह गर्मी में ठंडे पेय पदार्थों की दुकानों पर गला तर करते हुए प्यास बुझा रहे हैं। करछना क्षेत्र के बाजारों,चौराहों पर जगह-जगह गर्मी से बचने के लिए पौशाले आदि की व्यवस्था दिख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...