बस्ती, अगस्त 31 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी का जलस्तर शनिवार को फिर बढ़ने लगा। जलस्तर में इजाफे की सूचना मिलते ही नदी किनारे संवेदनशील गांवों पर बाढ़ खंड ने पुन: चौकसी बढ़ा दी है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के जलकर्मी बलराम ने बताया कि नदी का जलस्तर शाम करीब पांच बजे 92.630 मीटर रिकॉर्ड किया गया जो कि खतरे का निशान है। बताया कि नदी का जलस्तर दो सेटीमीटर प्रति घण्टे बढ़ने लगा है। नदी का जलस्तर बढ़ने की जानकारी होने पर बाढ़ खंड ने बीडी व एलबी तटबंधों व उसके करीब बसे संवेदनशील कटान प्रभावित गांवों की निगरानी तेज कर दी है। इधर अचानक जलस्तर बढ़ने से किनारे बसे गांवों के लोगों में फिर बाढ़ व कटान का डर सताने लगा है। बाढ़ चौकी पर मौजूद जेई राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नदी पुनः बढ़ने लगी है। तटबंधों एवं उसके रैम्पों का मरम्मत कराया जा...