प्रयागराज, जुलाई 19 -- प्रयागराज। शुक्रवार को जलस्तर में आई बढ़ोतरी के बाद दारागंज सब्जी मंडी को अब थाने की ओर शिफ्ट कर दिया गया है। निरंजनी अखाड़े के सामने स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर तक भी बाढ़ का पानी आ पहुंचा है। शुक्रवार शाम को यहां से सामान समेटने का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार सुबह सब्जी मंडी दारागंज थाने के सामने से निराला प्रतिमा के बीच लगाई गई। इसके कारण यहां पर काफी जाम की स्थिति हो गई थी। अफसरों का कहना है कि जलस्तर बढ़ने के बाद सभी को गंगा किनारे के हिस्से को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...