गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा बढ़ाए गए गृहकर के मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता पूर्व पार्षद हिमांशु मित्तल ने बताया कि अदालत में एक घंटे की बहस हुई। इस दौरान निगम के अधिवक्ता ने अदालत को कहा कि हम कोई शपथ पत्र दाखिल करना चाहते हैं। इस पर कोर्ट ने कहा की आपको जो दाखिल करना है वह मंगलवार तक कर दीजिए।इसके बाद आज फिर सुनवाई होगी। पूर्व पार्षद ने बताया कि हमारे अधिवक्ता ने अदालत में कहा कि अगर निगम की तरफ से कोई शपथ पत्र दाखिल किया जाता है तो हमें उसका जवाब देने के लिए कुछ समय दिया जाए। इसे अदालत में स्वीकार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...